 
					शारीरिक शिक्षा के बढ़ते महत्त्व को देखते हुए इस विषय का समायोजन एक मुख्य विषय के रूप में विभिन्न पाठ्यक्रमों में किया गया है । देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में इस विषय के पूर्णकालिक पाठ्यक्रमों की शुरूआत की गई है । पिछले कुछ वर्षों में स्वास्थ्य के प्रति समाज की जागरुकता बढ़ी है । समाज अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यकलाप करने लगा है
 वृद्धि व विकास खेल प्रबंध व प्रशासन की अवधारणा
भंगिमा की अवधारणा
 शरीर रचना व क्रिया विज्ञान प्रेरणा व सामाजिकरण की अवधारणा
 खेल प्रशिक्षण व डोपिंग की अवधारणा प्रशिक्षण का खेल जैव यांत्रिकी विज्ञान की अवधारणा शरीर रचना व क्रिया विज्ञान
ISBN 9788172166014
  695
@copyrights all reserved Friends Publications (India) Design By www.cypwebtech.com