 
					इस विषय के बढ़ते व्यावसायिक महत्व को देखते हुए इस विषय का पाठ्यक्रमों में महत्वपूर्ण विषय के रूप में किया है । यही कारण है कि इस क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर उपलब्ध हुए हैं । शिक्षा के क्षेत्र में इस विषय के अध्यापकों की मांग भी अधिक है
शारीरिक शिक्षा एवं खेलों का आधार शरीर क्रिया विज्ञान शारीरिक शिक्षा , सामाजिक विज्ञान एवं मनोविज्ञान, स्वास्थ शिक्षा , पोषण एवं मनोरंजन पाठशाला स्वास्थ्य कार्यक्रम और व्यक्तिगत स्वास्थ्य, गति एवं जैव यांत्रिकी विज्ञान ,व्यवसायिक तैयारी एवं पाठ्यक्रम नियोजन, खेल प्रशिक्षण, शारीरिक शिक्षा में शोध प्रक्रिया, खेल एवं शारीरिक शिक्षा में मापन एवं मूल्यांकन, शारीरिक शिक्षा
ISBN 9788172163464
  995
@copyrights all reserved Friends Publications (India) Design By www.cypwebtech.com